ताजा खबरराज्य

*मतदान के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका की जानकारी हेतु समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण आयोजित*

अभिजीत दीप /कोडरमा। मतदान के दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका की जानकारी देने के लिए समाहरणालय सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विशेष रूप से सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार सिंह और उप विकास आयुक्त श्री ऋतुराज शामिल हुए। जिले के मास्टर ट्रेनर द्वारा माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया।

अपनी जिम्मेदारियों का गम्भीरता से निर्वहन करें: सामान्य प्रेक्षक।..

सामान्य प्रेक्षक श्री आलोक कुमार सिंह ने निर्वाचन प्रक्रिया में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए बहुत ही संवेदनशीलता एवं गंभीरतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिना किसी संशय से अपनी जिम्मेदारियों का गम्भीरता से निर्वहन करें एवं प्रशिक्षण का लाभ लेते हुए अपने शंकाओं का समाधान करें। किसी प्रकार की शंका हो तो अपने आला अधिकारी से जानकारी लेकर समाधान अवश्य कर लें। उप विकास आयुक्त ने कहा कि संबंधित मतदान केन्द्र की संपूर्ण जिम्मेदारी माइक्रो ऑब्जर्वर की होगी। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार का व्यवधान आता हो तो तत्काल जिले के वरीय अधिकारियों को सूचना देंगे। उन्होंने विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट से अवगत कराया। साथ ही विभिन्न प्रपत्रों की उपयोगिता बताकर संधारित करने के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में माइक्रो आर्जवरों को मतदान स्थल पर तैयारी, ईवीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा तथा मॉक पोल, VVPAT में कम से कम 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही आदि प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया एवं उनके शंकाओं का समाधान भी किया गया।इस मौके पर उप निर्वाचन अधिकारी श्री प्रिंस गोडविन कुजूर व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!