Uncategorized

सरकारी जमीन पर बने नाले को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग।..

गुड्डू कुमार सिंह-आरा/पीरो। प्रखंड के बैसाडीह गांव में सरकारी जमीन पर बने नाले पर अतिक्रमण कर लिए जाने से यहां रास्ते पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसको ले ई. अविनाश मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव और समाजसेवी निलेश्वर उपाध्याय की ओर से जिलाधिकारी भोजपुर को ज्ञापन देकर नाली को यथाशीघ्र अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की गई। ज्ञापन मे समाजसेवी निलेश्वर उपाध्याय ने कहा है कि बैसाडीह शिवालय से आगे सरकारी नाली की जमीन को गावं के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित कर मिट्टी से भर दिया गया है। जिसके कारण पानी बहने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है और नाली का पानी अब गली में आम रास्ते पर बहने लगा है। इस कारण ग्रामीणों को इस रास्ते से आने जाने मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग हनुमान मंदिर, शिवालय और ठाकुरबाडी इसी रास्ते से होकर जाते हैं। लेकिन रास्ते पर नाले का पानी बहने के कारण सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में भी फजीहत झेलनी पड़ रही है। श्री उपाध्याय के अनुसार जिलाधिकारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडलाधिकारी पीरो और अंचलाधिकारी पीरो को नाली को याथाशीघ्र अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button