अररिया : पर्यवेक्षण गृह में किशोरों को बाढ़ एवं आपदा से बचाव का प्रशिक्षण

अररिया,08अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, अररिया के आदेशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, यूनिसेफ बिहार एवं SDRF के सहयोग से पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोरों, पदाधिकारियों, कर्मियों एवं सुरक्षा गार्डों को बाढ़, आपदा, नाव दुर्घटना एवं वज्रपात से बचाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया शम्भू कुमार रजक, बाल संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल, अधीक्षक पर्यवेक्षण गृह अमरजीत कुमार, सदस्य किशोर न्याय परिषद प्रीति कुमारी एवं प्रशिक्षक कमल कामत मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में जिला जन संपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता अनुराधा किशोर एवं पुलिस उपाधीक्षक (क्राइम) रजिया सुल्ताना भी प्रशिक्षण स्थल पर पहुँचीं और पहल की सराहना की।सहायक निदेशक शम्भू कुमार रजक ने बताया कि बच्चों के कौशल विकास के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर ऐसे प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं।