*ट्रेलर आउट : रत्नाकर कुमार और राहुल शर्मा की फिल्म “सनम” से भोजपुरी पर्दे पर हो रही है कॉलेज लाइफ रोमांस की वापसी*
*रत्नाकर कुमार और राहुल शर्मा की फिल्म “सनम” का ट्रेलर आउट, अनंजय रघुराज के निर्देशन में बनी है फिल्म*
गुड्डू कुमार सिंह/भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर कॉलेज लाइफ और रोमांस की खट्टी-मीठी यादें ताजा होने जा रही हैं, और इस बार यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई है निर्माता रत्नाकर कुमार और अभिनेता राहुल शर्मा ने। उनकी नई फिल्म “सनम” का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुका है। वर्ल्डवाइड चैनल एवं जीतेन्द्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म “सनम” की कहानी कॉलेज लाइफ पर आधारित है, जिसमें रोमांस, दोस्ती, और युवा जीवन की चुनौतियों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में पेश किया गया है। साथ ही फिल्म में एक्शन भी देखने को मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है, जिन्होंने अब तक एक से बढ़ कर एक ब्लाक बस्टर फ़िल्में भोजपुरी सिनेमा को दी हैं।
लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=D8tSM_gQLTs
फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट और 39 सेकेण्ड का है। ट्रेलर में कॉलेज के हंसते-खेलते युवा, उनकी नोकझोंक, प्यार-मोहब्बत, और दोस्ती के रिश्तों को दिखाया गया है। इसके अलावा, फिल्म में कुछ गंभीर मोड़ भी हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाते हैं। ट्रेलर में रोमांस के साथ-साथ मस्ती, ड्रामा और एक्शन का भी भरपूर तड़का है, जो दर्शकों को पूरी तरह से बांधे रखने में सक्षम है। इस फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि यह फिल्म अपने आप में अलग तरह की है और यह युवा दर्शकों बेहद आकर्षित करने वाली है। फिल्म के अभिनेता राहुल शर्मा ने इसको लेकर आशान्वित नज़र आये और कहा कि यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है। फिल्म में अपना सौ प्रतिशत दिया है। इसलिए मैं अपील करूँगा कि जब भी फिल्म रिलीज हो, दर्शक जरुर फिल्म देखें और अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराएँ।
रत्नाकर कुमार और राहुल शर्मा, जो भोजपुरी सिनेमा में अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, ने इस बार “सनम” के माध्यम से कॉलेज रोमांस की एक नई कहानी प्रस्तुत की है। उनके साथ निर्देशक अनंजय रघुराज की जोड़ी ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है। फिल्म के ट्रेलर से ही साफ है कि निर्देशक ने कहानी, संवाद और दृश्यांकन पर विशेष ध्यान दिया है, जिससे फिल्म को एक नया आयाम मिला है। “सनम” का ट्रेलर देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नया मोड़ ला सकती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। “सनम” के ट्रेलर को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है।
आपको बता दें कि फ़िल्म “सनम” के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह – निर्माता निवेदिता कुमार और निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। फिल्म में राहुल शर्मा, मेघा श्री और प्रीति मौर्य की केमेस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है, जबकि फिल्म में विनोद मिश्रा, रोहित सिंह मटरू, संजीव मिश्रा, शंभू राणा, निशा तिवारी, धामा वर्मा, अभय राय, योगेश पांडे, ऋषभ राजपूत, मिंटू सिंह, आंचल तिवारी, पूजा चौधरी, प्रगति भट्ट , (अतिथि कलाकार), काजल त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिका में होंगी। डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, सहायक निदेशक विवेक कुमार और मुख्य सह निदेशक सुजीत भट्ट हैं। फिल्म में कोरियोग्राफर एमके गुप्ता, कार्यकारी निर्माता राजेश सिरसट और पीआरओ रंजन सिन्हा एवं रामचन्द्र यादव हैं। गीत आशुतोष तिवारी, धरम हिंदुस्तानी के हैं। गायक सुगम सिंह, प्रियंका सिंह, ज्योति शर्मा हैं। संगीत निर्देशक साजन मिश्रा, शुभम तिवारी हैं। कथा, पटकथा एवं संवाद राकेश त्रिपाठी और संगीत वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ©️ के हैं।