District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : 7 किलोग्राम गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

किशनगंज-कोचाधामन/फरीद अहमद, जिले के चरघरिया चेक पोस्ट में प्रतिनुयिक्त सशस्त्र बल सिपाही 399 मो० दिलशाद मंसूरी, सिपाही 720 रितेश रंजन पासवान के साथ सोमवार को 3 बजे बहादुरगंज से अररिया जाने वाली NH327E पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। वाहन चेकिंग के क्रम में बहादुरगंज से अररिया जाने वाली यात्री वाहन को चेक किया तो वाहन चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति सीट पे बैग लेकर बैठा हुआ था। जब बैग में रखे सामान के संबंध में पुछताछ किया तो उनके द्वारा बतलाया गया कि बैग में कपड़ा है। जब बैग को खोल कर देखा तो बैग के अंदर लाल- उजला रंग के पोलोथीन के अंदर गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। जब उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मकसेदुल मियाँ, पिता स्व० अमचर अली मियां, सा०-पानीमारा कुट्टी, थाना व जिला कूचबिहार (पं० बंगाल) बतलाया। जब इनसे बरामद सामानों के संबंध में पुछताछ किया तो उनके द्वारा बतलाया कि मैं गांजा कूचबिहार से ला रहा हूँ एवं जोकीहाट में मुजाहिद नामक व्यक्ति को देना है। मैं गांजा का खरीद बिक्री करता हूँ। तब जाकर बरामद सामानों का माप-तौल सील करने हेतु तराजू एवं सील मोहर चरघरिया चेक पोस्ट पे भेजने हेतु कोचाधामन थाने को सूचित किया। आधा घंटा बाद थाना पर पदस्थापित मुंशी अशोक कुमार उक्त सामान के साथ चरघरिया चेक पोस्ट आये, जहाँ पर उपस्थित दो गवाहों क्रमश : टेन्टू लाल पिता स्व० अनन्त लाल, नेटू लाल पिता-स्व० शिव लाल दोनों सा०-शाहपुर थाना-कोचाधामन जिला किशनगंज के समक्ष अपना एवं अपने साथ के सशस्त्र बल का जमा तलाशी लिया। कोई भी आपत्ती जनक सामान बरामद नहीं हुआ। बरामद सामान का उक्त दोनों स्वतंत्र साक्षी एवं पकड़ाये अभियुक्त के समक्ष वजन किया तो सात किलोग्राम गांजा पाया जिसको विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा सील बंद किया जिस पर उक्त दोनों साक्षी एवं अभियुक्त स्वेच्छा से अपना-अपना हस्ताक्षर बनाये जप्ती सूची की एक प्रति अभियुक्त को दिया एवं उक्त अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तारी नियमों का पालन करते हुए गिरफ्तार किया, गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामद सामान जप्ती सूची अनुसार के साथ लेकर थाना लाया गया तथा अग्रतर कार्रवाई किया जा रहा है।इस संबंध में कोचाधामन थाना कांड सं०-259/22 दिनांक 10.10.2022 धारा-8/20 ( b ) ( ii ) B/22/23/29 N.D.P.S ACT दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मकसेदुल मियाँ है वही छापेमारी दल में पु०अ०नि० चन्द्रमा चौधरी, सिपाही 399 मो० दिलशाद मंसूरी, सिपाही 720 रितेश रंजन पासवान शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button