District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : नशा मुक्ति दिवस पर डीएम ने पदाधिकारी, कर्मी व जीविका दीदियों को दिलाई शपथ

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, अररिया की तत्वावधान में नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया

अररिया, 26 नवंबर (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, अररिया की तत्वावधान में मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में विभागीय पदाधिकारियों, कर्मियोें एवं कार्यक्रम आये हुए जीविका दीदीयों को शपथ दिलाया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नशा मुक्ति दिवस पर हर प्रकार के नशे से मुक्ति का प्रण लें और अपने जीवन को स्वस्थ्य, समृद्ध एवं खुशहाल बनाएं। इससे पूर्व कार्यक्रम में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से स्थानीय कलाकारों द्वारा नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, एसएसबी के अधिकारी, सहित सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!