लोक तंत्र के चौथे स्तंभ पर जान लेवा हमला

गया / सुमित कुमार मिश्रा / आज टिकारी के मखपा ग्राम में केबल सच के ब्यूरो सुमित कुमार मिश्रा व उनके मुसलमानों पर उनके पड़ोसी उर्मिला देवी व उनके परिजनों के द्वारा ब्यूरो सुमित कुमार मिश्रा के ऊपर जान लेवा हमला किया गया जिससे उनके जान बाल बाल बची श्री श्री मिश्रा के ऊपर इट पत्थरों से उर्मिला देवी व उनके सहयोगी अमित कुमार यादवअजित कुमार यादव संतोष यादव उपेंद्र यादव ने एक हमला बोल दिया जिसकी शिकायत श्री मिश्रा ने टिकारी थाना में आवेदन देकर अपने व अपने परिजनों की जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है वता दे कि उर्मिला देवी के परिजन अपराधी प्रवृति के हैई और टिकारी थाना के कुछ दरोगा भी मोटी रकम के बारे में उन्हें सह देने का कार्य करते है ।अगर आज ऐसे लोग ही नहीं अपने आप को महसूस कर रहे है तो सोचिए की आम लोगो का क्या हाल ही यादों के द्वारा हो सकता है यादव का धौस धिखाकर एक दिन ब्राह्मण को अपने घर से बेगर इधर उधर भक्तना पर रहा है आज दस महीने से ये दिन अपने घर में रहते हैं किराए के मकानमें रह रहा है अब देखना है कि खबर चलने के बाद मिश्रा को अपनी जान बचाने में प्रशासन ने कहा तक न्याय दिलाने पाटी है या मिश्रा दर्रा भटकने को मजबूर हत्यारे।
यादव उपेंद्र यादव ने एका एक हमला बोल दिया जिसकी शिकायत श्री मिश्रा ने टिकारी थाना में आवेदन देकर अपने व अपने परिजनों की जान माल की सुरक्षा हेतु गुहार लगाई है वता दे कि उर्मिला देवी के परिजन अपराधी प्रवृति के हैै और टिकारी थाना के कुछ दरोगा भी मोटी रकम लेकर उन्हें सह देने का कार्य करते हैअगर आज ऐसे लोग ही नहीं सुरक्षित अपने को महसूस कर रहे है तो सोचिए की आम लोगो का क्या हाल इं यादवों के द्वारा हो सकता है यादव का धौस धिखाकर एक दिन ब्राह्मण को अपने घर से बेघर इधर उधर भटकना पर रहा है आज दस माह से ये दिन अपना घर रहते हुए किराए के मकान में रह रहा है अब देखना है कि खबर चलने के बाद मिश्रा को अपनी जान बचाने में प्रशासन कहा तक न्याय दिला पाती है या मिश्रा दर दर भटकने को मजबूर होगे