आज संवाददाता रामकृष्ण त्रिवेदी के पिता का आकस्मिक निधन

गया / सुमित कुमार मिश्रा / टिकारी आज संवाददाता राम कृष्ण त्रिवेदी के पिता गणेश त्रिवेदी का आज दोपहर में आकस्मिक निधन हो गया जिसे त्रिवेदी के परिवार वालों में एका एक गम का माहौल हो गया व उनके चाहने वालों का देखते हुजूम उमर पड़ा सभी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि श्री त्रिवेदी का निधन सच में हुई है बता दे कि श्री त्रिवेदी लंबे समयतक नगर पंचायत टिकारी में नगर अध्यक्ष के पद पर भी अपनी सेवा देते रहे व उनके कार्यों से टिकरी के नागरिकों में काफी खुशी का माहौल था और उनके कार्यों से लोग काफी खुश महशुश करते थे व उसके बाद बे जिला पार्षद के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके हैं इनके निधन पर ब्राह्मण जागृति मंच टिकारी के अनुमंडलीय सचिव शिव बल्लभ मिश्र ने इनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया व निकट भविष्य में इसकी पूर्ति नहीं हो सकती