राज्य

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष मैं दिव्यांग ज़िला-स्तरीय एवं राज्य-स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक हुई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-ज़िला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओमप्रकाश ने एजेंडावार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अन्तर्गत जिला प्रशासन, पटना द्वारा दिव्यांग (पटना) जिला-स्तरीय चयन प्रतियोगिता के आयोजन पर आवश्यक निर्णय लिया गया। यह प्रतियोगिता दिनांक 31.01.2024 को पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में आयोजित की जाएगी। इस चयन प्रतियोगिता में पटना जिले के अध्ययनरत एवं गैर-अध्ययनरत 30 वर्ष तक के आयु वर्ग वाले दिव्यांग खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।जिलाधिकारी द्वारा चयन प्रतियोगिता में दिव्यांग खिलाड़ियों की सहभागिता हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को पटना जिले के अध्ययनरत एवं गैर-अध्ययनरत खिलाड़ियों की सहभागिता कराने के लिए आवश्यक निदेश दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को यह भी निदेश दिया गया कि खिलाड़ियों का निबंधन दिनांक-28.01.2024 तक कराना सुनिश्चित करेंगे।

दिव्यांग राज्य-स्तरीय (अन्तर जिला) प्रतियोगिता दिनांक-09.02.2024 से 10.02.2024 तक पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में कराये जाने का निर्णय लिया गया। इसका आवासन पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में किया जायेगा।

ज़िलाधिकारी ने प्रतियोगिता के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुरूष एवं महिला आरक्षी बल के साथ-साथ दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश अपर ज़िला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था को दिया। साथ ही, प्रतियोगिता स्थल पर पर्याप्त पेयजल आपूर्ति एवं साफ-सफाई सुनिश्चित कराने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, पटना नगर निगम एवं चिकित्सकीय सुविधा हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, पटना को निदेश दिया गया।

ज़िला खेल पदाधिकारी को उप विकास आयुक्त के मार्ग-निदेश में सभी प्रबंध एवं तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना श्री लोकेश कुमार झा, ज़िला खेल पदाधिकारी, पटना श्री ओमप्रकाश, डीपीओ, जिला युवा पदाधिकारी, सचिव, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन, पटना एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button