ताजा खबर

संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए किसी भी कीमत पर बाबा साहब के विचारों के साथ हमलोग खड़े हैं और खड़े रहेंगे: तेजस्वी प्रसाद यादव

सोनू यादव/आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर जी का 134वीं जयन्ती मनायी गई। इस अवसर पर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर के तैल चित्र पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित राजद के अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि संविधान के निर्माण में बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर जी का अमूल्य योगदान रहा है। साथ ही इन्होंने हम सभी को संविधान देने का कार्य किया। आज बाबा साहब के विचारधारा और संविधान को कमजोर करने का भाजपा के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। आज अम्बेडकर जी के विचारधारा के खिलाफ जाकर भाजपा गुरू गोलवलकर और नाथूराम गोडसे के विचारधारा पर चल रही है, लेकिन मजबूरीवश न चाहते हुए भी भाजपा के द्वारा अम्बेडकर जी का जयन्ती मनाया जा रहा है। लगातार केन्द्रीय मंत्री के द्वारा बाबा साहब को अपमानित किया जा रहा है।

इन्होंने आगे कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने किस प्रकार से संसद में डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के संबंध में बातें की थी यह सबको पता है। जो बातें उनके दिल में थी उसे उन्होंने जुबान पर लाने का काम किया। अमित शाह ने बाबा साहब का अपमान तथा उपहास किया और इस पर अमित शाह और भाजपा ने माफी तक नहीं मांगा।

इन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यभर के हरेक पंचायत में अम्बेडकर जयन्ती पंचायत स्तर पर मनाया जा रहा है और मैं भी स्वयं राघोपुर के एक पंचायत में अम्बेडकर जयन्ती समारोह में शामिल होऊँगा।

तेजस्वी ने आगे कहा कि भाजपा-जदयू किस तरह से आरक्षण के खिलाफ कार्य कर रही है यह शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ो, दलितों और आदिवासियों के 65 प्रतिशत आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल नहीं करके इन वर्गों के 16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी की है। आरक्षण खोर भाजपा और जदयू की डबल इंजन सरकार ने जो कार्य किया है वो स्पष्ट रूप से दिख रहा है। इन्होंने आगे कहा कि संविधान और आरक्षण बचाने के लिए किसी भी कीमत पर कार्य करेंगे और संविधान बचाने के लिए हमलोग हमेशा बाबा साहब के विचारों और संविधान के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे।

इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, सारिका पासवान, अरूण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, मुकुंद सिंह, बल्ली यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, अर्चना रविदास, नन्दू यादव, प्रमोद कुमार राम, निर्भय अम्बेडकर, डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, ई0 अशोक यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, रामजी पासवान उर्फ व्यास जी, संजय यादव, गणेश कुमार यादव, विक्रांत राय, गुड्डू यादव, विमल राय, कृष्णा यादव, अम्बिका वर्मा, चन्देश्वर प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!