District Adminstrationअपराधघटना/दुर्घटनाझारखण्डताजा खबरपुलिसयोजनारणनीतिराज्य

जिले में विधि व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एंटी क्राइम चेकिंग, ड्रंक एवं ड्राइव चेकिंग अभियान हुआ शुरू

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशानुसार एवं जिले में विधि-व्यवस्था संधारण, अपराध नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नावाबाजार थाना एवं पाण्डु थाना अंतर्गत नियमित रूप से एंटी क्राइम चेकिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

नावाबाजार थाना अंतर्गत
नावाबाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सघन वाहन जांच, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी एवं ड्रंक एंड ड्राइव की जांच की जा रही है। इस दौरान वाहनों के कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट सहित यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।

पाण्डु थाना अंतर्गत
इसी क्रम में पाण्डु थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भी एंटी क्राइम चेकिंग एवं ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस बल द्वारा नियमित वाहन जांच के साथ-साथ असामाजिक तत्वों की पहचान एवं उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य अपराध पर प्रभावी नियंत्रण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा आम नागरिकों में सुरक्षा का विश्वास कायम करना है। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

पलामू पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं एवं पुलिस जांच में सहयोग करें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!