प्रमुख खबरें

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने हिलसा उपकारा का किया निरीक्षण।

सोनू यादव/हिलसा (नालंदा):- पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह सह नालंदा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायाधीश अनिल कुमार सिन्हा, जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश हसमुदीन अंसारी शनिवार को हिलसा उपकारा का निरीक्षण किया। न्यायाधीश ने बंदीयो को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी लिया और जेल कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया। अचानक हिलसा उपकारा का औचक निरीक्षण करने पहुचे पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को देख जेल कर्मियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान

न्यायाधीशों ने उपकारा के महिला पुरुष बंदियों के वार्ड का अवलोकन करने से लेकर बंदियों को रहने सहने एव खाने पीने की व्यवस्था को बारीकी से देखा।इतना ही नही उन्होंने बंदियों को दिए जाने बाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। और भोजन को भी खाकर देखा। उपकारा में बंदियों को मिलने बाली तमाम सुविधाओ के बारे में जानकारी लिया तथा जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जेल में साफ सफाई व बंदियों के रहन- सहन की व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के उपरांत न्यायाधीशों के द्वारा उपकारा अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं अपर न्यायाधीश अजीत कुमार सिंह एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी शोभना स्वेतांकी सहित अन्य न्यायाधीश के अलावे जेल अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, उपाधीक्षक अनिल कुमार, सहायक अधीक्षक अरुण दास, जेल विजिट लॉयर संजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!