अररिया : परमान नदी में डूबने से तीन किशोरियों की मौत, दो सगी बहन व एक ममेरी बहन की डूबने से गयी जान..

सरकारी प्रावधान के तहत मृतकों के परिजनों को आपदा के तहत मिलेगा मुआवजा-एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर
अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के परमान नदी में रामपुर ईदगाह घाट पर नदी पार करने के क्रम में दो सगी बहन व एक ममेरी बहन की मौत हो गयी। मृतकों में रामपुर मोहनपुर निवासी रफीक की पुत्री गाजिया 20 वर्ष, अमरिशा व रुखसार शामिल हैं। घटना की सूचना पर बैरगाछी पुलिस मौके पर पहुँच कर तीनो शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिये अररिया सदर असपताल भेज दिया। घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार गाजिया, आशिया व रुखसार शनिवार की दोपहर खेत में काम कर रहे अपने पिता रफीक को खाना देकर वापस लौट रहा था। सबसे पहले नदी में गाजिया उतरी, जब वह पानी में डूबने लगी तो उसकी छोटी बहन बचने के लिये नदी में उतर गई। जब दोनो बहन डूबने लगी तो उसकी ममेरी बहन रुखसार भी बचने उतरी। देखते देखते तीनो बाहर नदी में समा गई। हल्ला होने पर ग्रामीणों ने तीनों बहनों को नदी से निकला तब तक उन लोगो की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया। एक साथ तीन किशोरियों की मौत ने पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। मृतकों के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ हैं। इधर अररिया एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने परमान नदी में डूबने से हुई तीन किशोरियों के हुई मौत के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत सरकारी मुआवजा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीओ को इस दिशा में अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।