ठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
ठाकुरगंज : जर्जर सड़क की कोई सुध लेने वाला नहीं
राहगीरों और ग्रामीणों का कहना है की लगभग दो वर्षो से भी अधिक समय से उक्त सड़क की हालत जर्जर है लेकिन इसकी कोई सुध देने वाला नहीं है
किशनगंज, 03 अप्रैल (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत रसिया रूट की हालत बद से बद्तर है। जर्जर सड़क पर आवागमन करने में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पौआखाली बाजार को कई गावों से जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क की हालत इतनी खराब ही की वाहन तो छोड़िए पैदल चलना भी लोगो का दुश्वार हो गया है। राहगीरों और ग्रामीणों का कहना है की लगभग दो वर्षो से भी अधिक समय से उक्त सड़क की हालत जर्जर है लेकिन इसकी कोई सुध देने वाला नहीं है। रसिया पंचायत के सरपंच आनंद कुमार का कहना है की पौआखाली मोड़ से साबोडांगी तक सड़क की स्तिथि बहुत ही ज्यादा खराब है लेकिन कही से कोई आश्वासन अभी तक नही मिला है उनका कहना है की वर्षो से सड़क इसी जर्जर अवस्था में है।