District Adminstrationअपराधकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी के निर्देश पर सदर पुलिस ने खगड़ा रेडलाइट एरिया में चलाया छापेमारी अभियान, पांच गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर सदर पुलिस खगड़ा रेडलाइट एरिया में छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान दो ग्राहक को आपत्तिजनक स्तिथ में पाया गया। जिसे आवश्यक पूछताछ पुलिस के द्वारा करने के बाद दोनों ग्राहकों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जबकि बरामद 25 वर्षीय युवती से पूछताछ के बाद उसे रिमांड होम भेजने की तैयारी की जा रही है। आपको मालूम हो कि महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी की लिखित शिकायत पर देहव्यापार के धंधे में लिप्त खगड़ा माछमारा निवासी अंजू देवी पति प्रमोद कुमार, मुन्नी खातून पति मंजूर खलीफा, गुड़िया पति आजाद, बेबी खातून पति सोनू और कासिम उर्फ कृष्णा खलीफा पिता शीशा उर्फ अब्दुल खलीफा के विरुद्ध महिला थाना में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के साथ साथ मानव व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कांड संख्या 21/22 दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर छापेमारी की गई है कांड दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बताते चलें कि खगड़ा रेडलाइट एरिया में एक नाबालिग लड़की से जबरण देहव्यापार का धंधा कराने की सूचना के बाद एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी की थी। हालांकि पुलिस के काफिले को दूर से ही देख लेने के कारण पूरा इलाका लगभग खाली हो गया था। लेकिन पुलिस ने सघन तलाशी के दौरान एक युवती के साथ बंगाल के ग्वालपोखर थाना स्थित बाघाबाड़ी गांव निवासी शहंशाह और सब्बीर आलम को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया था। वहीं पूछताछ के दौरान पीड़िता ने बताया कि अंजू देवी, मुन्नी खातून, गुड़िया, बेबी खातून और कृष्णा खलीफा के द्वारा बाहर से लड़कियों को लाकर उनसे जबरण देह व्यापार का धंधा कराया जाता है। लड़कियों के द्वारा इंकार करने पर उन्हें शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जाता है। जिस्म के सौदागर धंधे से मोटी कमाई करते हैं। जबकि लड़कियों को मात्र दो वक्त की रोटी नसीब होती है। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button