किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : सरस्वती पूजा को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल

किशनगंज,22जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सरस्वती पूजा को लेकर गुरुवार को शहर के बाजारों में चहल-पहल काफी बढ़ गई। शुक्रवार को आयोजित होने वाली सरस्वती पूजा के मद्देनजर शहर के विभिन्न इलाकों में पूजा पंडाल सज-धज कर तैयार हो गए हैं। कई स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमाएं भी स्थापित कर दी गई हैं, हालांकि माता के पट शुक्रवार को विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे।

देर शाम तक पूजा समितियों के सदस्य मूर्तिकारों के यहां से प्रतिमाओं को पूजन स्थलों तक पहुंचाने में जुटे रहे। पूजा को लेकर सभी में खासा उत्साह देखने को मिला। पुरोहित मलय मुखर्जी ने बताया कि शुक्रवार को सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह छह बजे के बाद से प्रारंभ होगा। जिन पंडालों में प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, वहां सुबह छह बजे के बाद मां शारदे की पूजा संपन्न कराई जाएगी। कई विद्यालयों में भी सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाएगा।

रेलवे कॉलोनी, गांधी चौक, बड़ी कोठी, धर्मगंज, रूईधासा, डुमरिया, सुभाष पल्ली सहित शहर के अनेक इलाकों में पंडाल आकर्षक ढंग से सजाए गए हैं। पूजा को लेकर खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। पूजन सामग्री की खरीदारी के लिए डेमार्केट, फल पट्टी और धर्मशाला रोड में सबसे अधिक भीड़ देखी गई।

सुबह से ही डेमार्केट और गांधी चौक में गेंदा फूलों की बिक्री शुरू हो गई थी। फूलों के दामों में भी पहले की तुलना में वृद्धि देखी गई। बंगाल के कानकी से आई महिलाएं सुबह आठ बजे से गेंदा फूल बेचती नजर आईं। युवा और बच्चे पूजा को लेकर खासे उत्साहित दिखे।

बढ़ती भीड़ के कारण यातायात पुलिस को यातायात व्यवस्था संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गांधी चौक, डेमार्केट सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!