ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कोविड-19 के संक्रमण से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹400000 अनुग्रह अनुदान भुगतान करने का प्रावधान है।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद- अनुग्रह अनुदान हेतु विभिन्न माध्यमों से आवेदन प्राप्त हो रहे हैं एवं दूरभाष पर भी लोगों के द्वारा पूछताछ की जा रही है ।ऐसी स्थिति में लोगों की सुविधा हेतु हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0612- 221909 0 तथा व्हाट्सएप नंबर 94302 44559 परिचालित किया गया है। इस नंबर पर या व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करने वालों का विहित प्रपत्र में निम्न सूचनाएं प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है-
-मृतक का नाम,
-पूर्ण पता ,
-कोविड-19 पाजिटिव होने की -तिथि एवं रिपोर्ट
-मृत्यु की तिथि
-आश्रित का नाम एवं संबंध -मोबाइल नंबर
नियंत्रण कक्ष को उक्त सूचनाएं जिला आपदा शाखा को सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है ताकि अनुग्रह अनुदान हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके।
आज सभी अंचलाधिकारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अनुग्रह अनुदान की राशि का अविलंब भुगतान करने का निर्देश दिया गया है । इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को अपने-अपने कार्यालयों में अभिलेख तैयार कर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!