प्रमुख खबरें

जदयू प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन, युवाओं ने थामा पार्टी का दामन डबल इंजन की एनडीए सरकार प्रदेश के स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला – ललन सर्राफ

मुकेश कुमार/शनिवार को जनता दल (यू0) के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में आयोजित मिलन समारोह में बड़ी संख्या में युवाओं ने जद (यू0) की सदस्यता ग्रहण की। विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन कुमार सर्राफ ने सभी युवाओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्री चंदन कुमार सिंह, प्रकोष्ठों के प्रभारी प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी, व्यवसायी एवं उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, श्री मुकेश जैन, श्री आसिफ कमाल, श्री गणेश कानु, श्री अरविन्द निराला सिंदूरिया, श्री नागिना चैरसिया, श्री उमेश चैरसिया, श्री दीपक चैहान, श्रीमती बेबी कुमारी मंडल, श्री बबलू कुमार सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री ललन सर्राफ ने नए सदस्यों का जद (यू0) परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास का सबसे सुनहरा दौर लेकर आई है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वर्णिम भविष्य की आधारशिला साबित होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से मिशन 225 को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित कर बहन-बेटियों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की है। यह सर्वविदित है कि 2005 से पूर्व राज्य में व्याप्त जंगलराज के कारण महिलाएँ भय के वातावरण में जीवन व्यतीत करने को मजबूर थीं। श्री नीतीश कुमार ने बिहार को कुशासन से मुक्त कर सुशासन की दिशा में एक स्थायी वातावरण तैयार किया है।
पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से श्री गौरव कुमार, श्री कुंदन कुमार, श्री सोनू कुमार, श्री प्रकाश कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री देवीलाल, श्री रंजन कुमार, श्री राजा यादव सहित कई लोग थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!