District Adminstrationताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : मकान सूचीकरण का कार्य 07 जनवरी 2023 से प्रारंभ होकर 21 जनवरी 2023 तक सम्पन्न किया जाएगा।

बिहार जाति आधारित गणना कार्य को लेकर मकान सूचीकरण कार्य के लिये जिला एवं प्रखंड स्तरीय चार्ज पदाधिकारियों, सहायक चार्ज पदाधिकारियों एवं फील्ड ट्रेनरों को मास्टर प्रशिक्षकों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।अररिया/अब्दुल कैय्यूम, सोमवार को बिहार जाति आधारित गणना कार्य के प्रथम चरण में मकान सूचीकरण कार्य हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के निदेशानुसार जिला एवं प्रखंड स्तरीय चार्ज पदाधिकारियों, सहायक चार्ज पदाधिकारियों एवं फील्ड ट्रेनरों को मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा बैचवार जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक- 24.12.2022 से दिनांक-26.12.2022 तक समाहरणालय अवस्थित परमान सभागार एवं आत्मन हॉल में दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजमोहन झा, अपर समाहर्त्ता सह मास्टर प्रशिक्षक (जाति गणना) द्वारा बिहार जाति आधारित गणना से संबंधित महत्वपूर्ण निदेशों का उल्लेख कर सभी संबंधितओं को अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों पर जाति आधारित गणना करवाया जा रहा है, तथा यह जनगणना नहीं जाति गणना सर्वे है। उनके द्वारा यह भी बताया गया प्रथम चरण के मकान सूचीकरण का कार्य 07 जनवरी 2023 से प्रारंभ होकर 21 जनवरी 2023 तक सम्पन्न किया जाएगा। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी चार्ज पदाधिकारियों, सहायक चार्ज पदाधिकारियों, फील्ड ट्रेनरों को मास्टर ट्रेनर सच्चिदानंद झा, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर प्रधान गणना पदाधिकारी, सचेन्द्र कुमार, निरंजन कुमार एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह तथा अवर सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेश कुमार द्वारा स्लाइड एवं हार्ड कॉपी के द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण 40-50 के बैच में सभी प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया तथा प्रशिक्षण कार्य समाप्ति के उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया कि उन्होंने पूर्ण रूप से विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है, तथा अब वे क्षेत्रीय स्तर पर प्रगणक एवं पर्यवेक्षको को प्रशिक्षण देने में सक्षम है। इस प्रशिक्षण कार्य में जिला स्तरीय पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रखंड स्तरीय प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button