ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नवादा : पानी कि किल्लत से जूझ रहे थे लोग, अब वहां के लोगों क़ो मिल रहा प्यूरीफायर वाटर..

नवादा/गुड्डू कुमार, हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड 17 स्थित डीह मुहल्ले में वाटर प्यूरिफायर मशीन लगाई गई है।लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बिहार सरकार की नल-जल योजना के माध्यम से की गई है।वाटर प्यूरिफायर मशीन से वार्ड 17 के 400 घरों तक शुद्ध पानी पहुंचने लगा है, इससे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।बता दें कि वर्ष 2017 में ही पारित हुआ था यह प्रस्ताव।तत्कालीन वार्ड सदस्य पवन कुमार ने नल-जल योजना से मशीन के लिए प्रस्ताव दिया था।हालांकि विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया पूरे होने में 2 साल का वक्त बीत गया।इसके बाद अब यहां वाटर प्यूरिफायर मशीन लगी है।वॉटर प्यूरिफायर मशीन लाखों की लागत से लगी है यह मशीन जहां आमलोगों के लिए बिहार सरकार की ओर से नल-जल योजना के माध्यम से हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है।बताते चलें कि जहां हिसुआ का वार्ड 17 के लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे थे वही जब जल-नल योजना के तहत पानी तो मिलने लगे पर इलाके के लोग फ्लोराइडयुक्त पानी से परेशान थे।जल-नल योजना में करीब 49 लाख 50 हजार की लागत से पानी मिलना तो शुरू हुआ लेकिन फ्लोराइड पाए जाने पर उसमें साढ़े 7 लाख का अलग से वॉटर प्यूरिफायर मशीन लगाई गयी है बंद बोतल में भी है पानी बेचने की है योजना इस मशीन के पानी की बर्बादी को देखते हुए इसे बोतल में बंद कर बेचने की भी योजना नगर पंचायत द्वारा चल रही है।इससे जो लोग शादी -विवाह में 20 रुपए की बोतल खरीदते हैं उसे अब यहां से 5 से10 रुपए में बंद बोतल में पानी उपलब्ध करवाएंगे, जिससे नगर पंचायत का राजस्व में भी फायदा होगा।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग :

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से काफी ज्यादा फायदा है।पहले पानी की बहुत दिक्कत होती थी, अब घर-घर पानी आ रहा है।स्थानीय रविन्द्र कुमार का कहना है कि गरीब जनता को काफी फायदा मिल रहा है।मशीन के जरिए सभी को शुद्ध पानी मिल रहा है।पूरे नवादा में इसकी व्यवस्था किसी वार्ड में नहीं हुई है।

क्या कहती है वार्ड सदस्या :

वर्तमान वार्ड सदस्या माधवी देवी का कहना है कि मेरा उद्देश्य यही था कि यहां के लोगों को शुद्ध पानी मिले। पानी के बगैर यहां की जनता क़ो काफी दिक्कतें हो रही थी।इसलिए मैंने सोचा कि लोगों के लिए कुछ करुं।इसी सोच के साथ काम किया और वर्तमान में इस मशीन के जरिए 400 घरों में लोगों को फायदा मिल रहा है।

पूर्व वार्ड सदस्य पवन कुमार गुप्ता ने पारित करायी थी योजना :

वार्ड नं.17 के पूर्व वार्ड सदस्य पवन कुमार गुप्ता कहते हैं कि 2017 में मैंने ही इस योजना को पारित करवाया था। पानी के शुद्धता की जांच के लिए आवेदन दिया जिसमें पता चला कि यह फ्लोराइडयुक्त पानी है।इसलिए हमें यह वाटर प्यूरिफायर मशीन मिली है।वार्ड के 99 प्रतिशत लोग इसी पर आश्रित हैं।3 महीने में वार्ड सदस्या की कोशिशों से यह कार्य पूरा हो सका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button