राज्य
जमशेदपुर, साकची ठाकुबाड़ी रोड स्थित सेल्सियस रेस्टुरेंट के द्वारा दुर्गा पूजा के समय चलाये गए लखि ड्रा के विजेताओं कों शनिवार कों पुरस्कृत किया गया, शहर के तीन अलग अलग क्षेत्रों से तीन विजेताओं ने यह लखि ड्रा जीता है.

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, दुर्गा पूजा के दौरान आये ग्राहकों के बिच इन्होने एक सरप्राइज लखि ड्रा का आयोजन किया था, जहां भारी संख्या में लोग भाग लिए थे उनमें से जहाँ आज तीन विजेताओं कों लकी ड्रा के माध्यम से चयन किया गया और उन्हें सेल्सीयस के आनर प्रिया और मनीष के द्वारा उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। लकी ड्रा के विजेता जो जुगसलाई के सनी कुमार , गोलमुरी के बृजेश कुमार और डिमना की पूजा सिंह है। सभी उपहार पाकर काफी खुश हुए और उन्होंने आयोजन करता का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।