राज्य

जहानाबाद तलवारबाजी संघ की टीम राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 खेल कर 1:00 बजे दोहपहर को जहानाबाद मखदुमपुर वापस लौटी।

नवीन कुमार रोशन/मखदुमपुर स्टेशन पर उतरते ही रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा वार्ड संघ अध्यक्ष नगर पंचायत मखदुमपुर, नीरज कुमार वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 15 और बिरजेश कुमार पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 3 खेल प्रेमी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर भव्य स्वागत किया साथ मखदुमपुर की जनता ने भी खुशी जाहिर कर झूम उटे। सभी लोगो ने कहा की इस तरह जहानाबाद जिले नाम रोशन करते रहे हम आप के साथ है। जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति ने सभी स्वागत करता गण को आदर पूर्वक धन्यवाद कहा और कहा हमारे खिलाड़ियों इस तरह मिलता रहे खिलाड़ी ऊंचाई चढ़ते रहेंगे। जहानाबाद जिले के खिलाड़ी ने युथ कैटेगरी में मेडल प्राप्त कर जहानाबाद जिले टीम को रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जहानाबाद तलवारबाजी टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी,स्वागत और प्यार पाकर झूम उटे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!