अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बारूण में राजद कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से सीएए और एनआरसी का विरोध जुलूस प्रदर्शन को किया सम्पन्न..

  • विरोध प्रदर्शन में कहीं अप्रिय घटना न घटे इसकी सुरक्षा विधि व्यवस्था बनाने के लिए अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय एवं थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने पुलिस दलबल के साथ लगातार चौक-चौराहे, बाजार एवं नेशनल हाईवे 02 पर गस्ती करते रहे।
  • विरोध प्रदर्शन जुलूस के साथ पुलिस के दलबल भी भ्रमण करते रहे।प्रशासन चौकन्ना होकर प्रदर्शनकारियों पर निगाहें टीका रखी थी।

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद बिहार बंदी को लेकर बारूण में राजद कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से सीएए और एनआरसी का विरोध करते हुए जुलूस व प्रदर्शन किया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक भीम कुमार यादव एवं संचालन कर्ता राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर ने की।विरोध प्रदर्शन में कहीं अप्रिय घटना न घटे इसकी सुरक्षा विधि व्यवस्था बनाने के लिए अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय एवं थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने पुलिस दलबल के साथ लगातार चौक-चौराहे, बाजार एवं नेशनल हाईवे दो पर गस्ती करते रहे।विरोध प्रदर्शन जुलूस के साथ पुलिस के दलबल भी भ्रमण करते रहे।प्रशासन चौकन्ना होकर प्रदर्शनकारियों पर निगाहें टीका रखी थी।विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक भीम कुमार यादव ने बताया की सीएए और एनआरसी के खिलाफ पाटी के आवाह्न पर बंदी किया गया है।नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का हम सभी विरोध करते हैं।नरेंद्र मोदी के द्वारा सीएए और एनआरसी से भारत के अंदर रह रहे नागरिकों के साथ अन्याय किया गया है।जिसके विरोध में बारूण बंदी की गई है।राजद प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर ने बताया कि विरोध प्रदर्शन जुलूस राजद कार्यालय केशव मार्केट से होते हुए, केशव मोड़, पक्का मुहल्ला, गुप्ता मुहल्ला होते बारूण बाजार भ्रमण कर आम सभा कर के विरोध जुलूस प्रदर्शन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न किया गया।इसके विरोध में दुकानदारों ने दुकान बंद रखी।मौके पर युवा राजद नेता राहुल यादव, बलराम यादव, नगीना मेहता, वकील इदरीशी, चंदन यादव, प्रिंस प्रताप, बड़कू खान, तपेश्वर राम, दिलीप ठाकुर, असगर नट, मुख्तार खान, असलम प्रवेज, विशाल यादव के साथ कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!