*गड़हनी:-पदमुक्त हुए प्रभारी ने अवैध रूप से कराया शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव।…*
*जांच का विषय।...*
गुड्डू कुमार सिंह/आरा। जन सहकारी डिग्री कॉलेज बराप (गड़हनी) भोजपुर के पदमुक्त हुए प्रभारी संजय कुमार राय ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के आला अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों को ताख पर रखकर अवैध रूप से शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव 2024-25 के लिए कराया। मालूम हो कि विश्वविद्यालय ज्ञापांक c/915/ Estab/ 2024 दिनांक 09.05.24 के द्वारा संजय कुमार राय को अयोग्य शिक्षक ठहराते हुए प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को अस्वीकार किया गया है साथ ही निर्देशित किया साथ था कि वरीय शिक्षक को अविलम्ब प्रभारी प्राचार्य के पद पर नियुक्त कर विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया जाए परन्तु महाविद्यालय के तदर्थ समिति शासी निकाय के वरीय पदाधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय के आदशों का अनुपालन नहीं किया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन के आदेशों का पालन नही करना महाविद्यालय पर प्रश्न चिन्ह खडा प्रश्ता है। इसी क्रम मे पदमुक्त प्रभारी प्राचार्य श्री राय अपने को निर्वाचन पदाधिकारी घोषित करते हुए बिना सूचना, एवं बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के चुनाव को सम्पन्न कराया है जिस पर महाविधालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने इसे असंवैधानिक करार देते हुए चुनाव का वहिष्कार किया है और संवैधानिक रूप से पुनः चुनाव कराने की अपील विश्वविद्यालय से की है।