किशनगंज : शिक्षा नगर स्तिथ इंसान स्कूल परिसर में छात्रसंघ का चुनाव की प्रक्रिया जारी, कल होगा मतदान।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शिक्षा नगर स्थित इंसान स्कूल में छात्र संघ चुनाव हो रहा है जिसमें सभी छात्र एवं छात्राएं भाग ले रहे हैं। गौरतलब हो कि इंसान स्कूल एवं कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय पद्मश्री डॉ. सैयद हसन ने 1966 में किशनगंज में शिक्षा का दीप जलाया था जिसके बाद उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक प्रयोग किए। इसी क्रम में उन्होंने बच्चों को राजनीति का ज्ञान देने के लिए कुछ काल्पनिक राजनीतिक पार्टियां बनाएं जिसके द्वारा बच्चे अपने-अपने मत का प्रयोग करते हुए सरकार बनाते हैं इन सभी बातों का उद्देश्य बच्चों को लोकतंत्र/प्रजातंत्र के महत्वपूर्ण ज्ञान को देना और खेल-खेल में पढ़ाना है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बच्चे पूरे प्रसन्नता के साथ इस में भाग ले रहे हैं। बच्चों को भाषण देना, रैली निकालना, मतदान का प्रयोग करना, शपथ लेना विभिन्न कामों को करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। बच्चे शिक्षा दल, शांति दल, एवं सेवादल नाम के दल बनाकर इस चुनाव को लड़ते हैं। बच्चों के इस पूरे काम को देखभाल करने के लिए शिक्षक चुनाव आयुक्त की भूमिका में रहते हैं और बच्चों को सिखाते हैं। यह चुनाव बच्चों को छात्र संघ बनाने में सहयोग देता है। शुक्रवार को सभी पार्टियां अपना-अपना घोषणा पत्र जारी की। शनिवार को मतदान होगा एवं सोमवार को गिनती की जाएगी। गिनती के उपरांत जो पार्टी सबसे अधिक सीट लाएगी उसे सरकार बनाने का अवसर दिया जाएगा। इंसान स्कूल के निदेशक शिफा सैयद हफीज ने बताया कि इंसान स्कूल में शुरूआत से ही यह परंपरा चलती आ रही है, जिससे बच्चों को लोकतंत्र व सरकार के बारे में बहुत जानकारी मिलती है।