प्रधानमंत्री जी खुद अपने अतीत का ध्यान नहीं रखते और दूसरे को अतीत का ध्यान रखने को कहते हैं।…
पटना डेस्क – राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी आज दरभंगा में कह रहे थे कि ” जरुरी है कि हम अतीत का ध्यान रखें ” । पर वे खुद अतीत में दरभंगा एम्स के बारे में कही अपनी बातों को भूल गए हैं। इसी प्रकार सभी को 2022 तक पक्का मकान देने की बातों को भी भूल गए हैं और आज फिर तीन करोड़ पक्का मकान देने का सपना दिखा कर चले गए।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 15 सितम्बर 2020 को हीं प्रधानमंत्री जी ने ट्वीट कर दरभंगा में एम्स निर्माण की बात कही थी चुकी बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला था। 28 अक्टूबर 2020 को वे बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के सिलसिले में जब वे दरभंगा आये थे तो अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि अगले वर्ष मैं दरभंगा एम्स का उद्घाटन करने के लिए हीं दरभंगा आऊंगा।
इतना हीं नहीं 2 अगस्त 2023 को पं बंगाल के एक कार्यक्रम में तो उन्होंने बजाप्ता यह दावा भी कर दिया था कि दरभंगा में एम्स खुल चुका है। आज फिर 28 अक्टूबर 2020 को दरभंगा में कही अपनी उन्हीं बातों को दूहरा कर चले गए।
आज दरभंगा में उन्होंने यह भी कहा कि तीन करोड़ पक्का मकान गरीबों के लिए बनाया जाएगा। जबकि अतीत में कही अपनी उन बातों को वे भूल गए जब उन्होंने कहा था कि 2022 तक सभी के मकान पक्के बन जाएंगे।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी दूसरों को तो अतीत का ध्यान रखने को कहते हैं पर खुद अतीत में कही अपनी बातों को भूल जाते हैं।