District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीडीसी की अध्यक्षता में राजकीय नलकूपों के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण सह बैठक संपन्न

प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से राजकीय नलकूप के बारे में बताया गया

नलकूप खराब हो, यदि 15 लाख से ज्यादा हो, तो टेंडर के द्वारा तथा 15 लाख से कम हो तो विभाग के द्वारा ठीक करवाने की प्रक्रिया बताया गयाकिशनगंज, 07 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिलांतर्गत राजकीय नलकूपों के सफलतापूर्वक संचालन के उद्देश्य से सभी ग्राम पंचायत के मुखियागण, पंचायत सचिव एवं अन्य संबंधित सरकारी सेवकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। प्रशिक्षण सत्र का उद्घाटन डीडीसी, डीपीआरओ और उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में पीपीटी के माध्यम से राजकीय नलकूप के बारे में बताया गया एवम लघु जल संसाधन विभाग द्वारा नलकूप मरम्मती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। सभी नलकूप का रख रखाव पंचायत स्तर से किया जाना है। मरम्मती हेतु व्यय का वहन विभाग करेगा। एतद कार्य के अनुश्रवण हेतु जिला स्तर पर डीडीसी की अध्यक्षता में समन्वय समिति गठित किया गया है। बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता द्वारा लघु सिंचाई के अभियंता/टीम को निर्देश दिया गया कि सातों प्रखंड में जाकर मुखिया और बीपीआरओ के साथ बैठक करते हुए नलकूपों के सफल संचालन का सर्वे कर लें और आवश्यकतानुसार नलकूपों को ठीक कराने का निर्देश दिया गया। विभागीय संकल्प के आलोक में सभी मुखिया को ग्रामसभा करते हुए ग्रामसभा द्वारा नलकूपों के संचालन के लिए ऑपरेटर का मानदेय तय करके उसकी नियुक्ति करने के बारे में बताया गया। नलकूपो से पटवन शुल्क लगाने का अधिकार पंचायत को होगा। साथ ही पंचायत के द्वारा ही बिजली का भुगतान किया जाएगा। बैठक में बिंदुवार प्रक्रिया बताते हुए व्यय राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र देने की जानकारी और कोई नलकूप खराब हो, यदि 15 लाख से ज्यादा हो, तो टेंडर के द्वारा तथा 15 लाख से कम हो तो विभाग के द्वारा ठीक करवाने की प्रक्रिया बताया गया। प्रथम फेज में 125 पंचायत में 500 ट्रांसफार्मर लग गया है, शेष आवेदन अगले फेज में होगा। बैठक में नए सर्वे कराकर प्रतिवेदन के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button