किशनगंज : बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पहुँचे सर्किट हाउस, पूर्व विधायक ने किया स्वागत।

बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब इरशादुल्लाह किशनगंज पहुँचे। जहाँ सर्किट हाउस में पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाजिद आलम ने उनका स्वागत किया एवं जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं विस्तार से चर्चा की।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के कर्बला में बुलाकी वक्फ स्टेट के द्वारा निर्मित ईदगाह के चहारदिवारी एवं गेट निर्माण का बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जनाब इरशादुल्लाह, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, बुलाकी वक्फ स्टेट के मुतवल्ली मो. अय्यूब उर्फ मुन्ना द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया।
वही अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन कुतुबगंज हाट में निर्माणाधीन G+3 बहुउद्देशीय नव निर्मित भवन निर्माण कार्य का निरिक्षण किया। श्री मुजाहिद आलम ने बताया कि नव निर्मित भवन का उद्घाटन ईद के बाद समारोह पूर्वक किया जायेगा। श्री आलम ने कहा कि अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन कुतुबगंज हाट में मार्केटिंग कम्प्लेक्स का निर्माण सें संबंधित चर्चा भी इस दौरान हुई साथ ही निर्माणाधीन G+3 भवन के चहारदीवारी में Barbed Wire के स्थान पर नुकीला ग्रिल का प्रोविजन एवं शेष भाग चहारदिवारी का निर्माण कार्य का निरिक्षण किया गया।
इस मौके पर बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री इरशादुल्लाह खान साहब, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जिलाध्यक्ष जदयू सह-पूर्व विधायक ठाकुरगंज नौशाद आलम, जिला अध्यक्ष छात्र जदयू सह अधिवक्ता इन्तसार आलम, अयुब आलम, नबाब रब्बानी, अनजार आलम, इकबाल अहमद, कमाल अहमद, अजमेरा, चिन्टू, तारिक, तलाह युसूफ, अजहर आलम, अरशद आलम व अन्य सभी सदस्य अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 मौजूद रहे।