देश की जनता भाजपा की झांसे में आनेवाली नहीं है:भाकपा।….
कुणाल कुमार :-पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू करने की घोषणा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को लग गया है कि उनकी सरकार जाने वाली है और देश की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में मौका नहीं देने जा रही है। इसी को ध्यान में रखकर संसद सत्र के अंतिम दिन गृह मंत्री ने सीएए लागू करने की घोषणा की है। देश की जनता भाजपा के झांसे में आनेवाली नहीं है।
भाकपा राज्य सचिव ने बयान जारी कर कहा कि देश की जनता केंद्र सरकार के बहकावे में नहीं आएगी। जनता लोकसभा चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी।
भ्रष्टाचार,निजीकरण, आदिवासियों, दलितों,अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ वोट करेगी। भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है।केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में 25 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े हुए हैं, लेकिन नियुक्ति नहीं है हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में प्रत्येक साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने के नारे के साथ सत्ता में आए थे। प्रधानमंत्री बताएं 20 करोड़ युवाओं को नौकरी कब मिलेगी।