नवादा की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है: भाकपा।..
कुणाल कुमार/भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि नवादा में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है। दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। नीतीश सरकार में ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्य सरकार से जघन्य अपराध करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई करने और सभी पीड़ितों को क्षतिपूर्त्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान एवं 10-10 लाख रुपये मुआवजा और वासगीत का पर्चा देने और समुचित पुनर्वास की मांग की है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि नवादा जिले के देदौर गांव के कृष्णानगर टोले में बुधवार रात दबंगों ने महादलित परिवारों के 80 से ज्यादा घरों को आग लगा कर जला दिया। इस घटना में महादलितों के मिट्टी, बांस व फूस से बने घर पूरी तरह आग में जलकर राख हो गये। दबंगों ने घरों में आग लगाने के साथ-साथ फायरिंग भी की। सभी महादलित परिवार सरकारी जमीन पर वर्षों से बसे हुए हैं। इस जमीन पर भू माफियाओं की नजर है। बिहार की एनडीए सरकार में भू-माफियाओ का मनोबल बढ़ा हुआ है। राज्य के कई जिलों में दलितों के घर को आग के हवाले कर दिया गया है। हाल ही में पटना जिले में महादलित बस्ती में आग लगा दी गई थी।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार में दलित को उजाड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण से इस तरह की घटनाओं में इजाफा ही होगी। सरकार दलितों को उजाड़ने पर तत्काल रोक लगाए और नवादा की घटना को अंजाम देने वाले पर सख्त कर्रवाई करे, पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्त्ति साथ-साथ पुनर्वासित की जाये।
घटना के खबर मिलते ही घटना स्थल पर राज्य की ओर से पार्टी के विधायक दल के नेता एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष का॰ सूर्यकान्त पासवान, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव का॰ जानकी पासवान एवं नवादा जिला के सचिव का॰ प्रो. जयनंदन सिंह के नेतृत्व में एक जाँच दल घटना की जाँच करने एवं पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए भेजा गया है।