एच.ई.सी.टाउनशिप,सेक्टर-2,धुर्वा स्थित कैरलि स्कूल में बहुप्रतीक्षित सी.बी.एस.ई. क्लस्टर I….
पलवी कुमारी/ कबड्डी टूर्नामेंट 2024 का समापन समारोह का आयोजन किया गया । प्राचार्य श्री राजेश पिल्लई ने अपने वक्तव्य में कहा कि पिछले चार दिनों से चल रही कबड्डी की प्रतियोगिताओं में अद्भुत सफलता हासिल करने हम सफल हुए । तत्पश्चात सी. बी. एस. ई. क्लस्टर III कबड्डी टूर्नामेंट 2024 के सभी ऑफिशियल्स को सम्मानित किया गया । मलयाली एसोसिएशन रांची के अध्यक्ष श्री एस. एच. नाथन और प्राचार्यश्री राजेश पिल्लई ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री गोविंद झा को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । साथ ही मलयाली एसोसिएशन रांची के सोशियो कल्चरल विंग के चेयरमैन श्री सजी नायर, जेनरल सेक्रेटरी श्री के. रमेशन, सचिव श्री जी.सुकुमारन पिल्लई, सोशियो कल्चरल विंग के सचिव श्री सुकुमारन नायर, सोशियो कल्चरल विंग के ट्रेजरर श्री जिगीश कुमार, प्लानिंग एंड डेवेलपमेंट के ज्योइंट सेक्रेटरी श्री ओमानकुत्तान, फिनांस एंड अकाउंट के ज्योइंट सेक्रेटरी श्री संतोष कुमार, आर्ट एंड कल्चर के ज्योइंट सेक्रेटरी श्री अनु पी. जॉन एवं लाइब्रेरी एंड पब्लिकेशन के ज्योइंट सेक्रेटरी श्री सी. टी. मनी, इन सभी गण्मान्य लोगों ने झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के कोच, मुख्य रेफरी और अन्य सभी रेफरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । रांची के वरीय आरक्षी अधीक्षक श्री चंदन सिन्हा ने रांची पुलिस की ओर से बालक एवं बालिका वर्ग के विजयी दलों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । सर्वश्रेष्ठ अनुशासन का सम्मान स्कॉटिश स्कूल, बिहार को दिया गया ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती के. आर. स्मृति ने किया । विद्यालय प्राचार्य ने सी.बी.एस.ई. क्लस्टर III कबड्डी टूर्नामेंट 2024 के समापन की घोषणा किया ।
राष्ट्रगान के साथ ही समापन समारोह का अंत हुआ । उक्त अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्या श्रीमती सुजा पिल्लई, शिक्षकगण, विद्यार्थीगण, बिहार और झारखंड के सभी दल उपस्थित थे ।