किशनगंज : कोविड महाटीकाकरण अभियान की सफलता को लेकर DDC की अध्यक्षता में हुई बैठक, अभियान को लेकर तैयारियों की हुई समीक्षा।

7 बजे सुबह से 220 टीका स्थलों में शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए किया जायेगा टीकाकरण।
- कोविड टीकाकरण महाअभियान आज, जिला उप विकास आयुक्त ने की अपील।
- मेगा कैंप के माध्यम से जिले भर में शतप्रतिशत टीकाकरण करना सुनिश्चित करने का डीडीसी ने दिया निर्देश, जिलेवासियों से टिका लेने कि अपील की।
- सामूहिक सहयोग से शत-प्रतिशत सफल होगा अभियान।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया अनवरत जारी है। जिले में विभिन्न आयु वर्ग के कुल 12.64 लाख लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें 76 फीसदी लोगों को टीका की पहली डोज भी दी जा चुकी है। बावजूद इसके जिले के विभिन्न इलाकों में टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में अब भी संदेह व्याप्त है। ऐसे चिह्नित इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान का संचालन किया जाना है। जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 टीका के फर्स्ट एवं सेकेन्ड डोज एवं प्रीकॉशन डोज से लाभान्वित करने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण अभियान को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा को लेकर जिला उप विकास आयुक्त मनन राम की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से लक्ष्य के सफल संचालन हेतु जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि फरवरी माह में अब तक संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। बावजूद इसके हमें हर एक मोर्चे पर सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना जांच व टीकाकरण के मामले में हमें किसी तरह की लापरवाही से बचना होगा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक प्रखंड वार जांच व टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया। साथ ही जन प्रतिनिधियों को शामिल कर सभी प्रखंडों में सघन जागरूकता अभियान संचालित करने का निर्देश दिया गया है। जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका सहित शिक्षक, आवास सहायक, विकास मित्र सहित अन्य के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर शतप्रतिशत टीकाकरण कार्य करने का निर्देश दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने जिलावासियों से अपील की है कि समाज को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय टीकाकरण है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जाए। एक अधूरा दो से टीकाकरण के पूर्ण होने का संदेश विभागीय अधिकारी व कर्मी जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। कहा, इससे समाज का और प्रशासन दोनों को ही लाभ होगा। साथ ही सभी टीकाकर्मी, चिकित्सक, पारामेडिकल स्टाफ तथा आपरेटर, जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक एवं कर्मी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित यूनिसेफ, केयर इंडिया, विश्व स्वास्थ्य संगठन व अन्य सहायक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में अपना पूरा सहयोग देने की अपील की है।
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार एक साथ शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के महाअभियान का आयोजन किया जाना है। हर घर दस्तक अभियान के तहत ज्यादातर वंचितों का टीकाकरण करवा लिया गया है। इसके बावजूद छूटे हुए लोगों के लिए प्रखंड स्तर पर वार् रूम स्थापित करते हुए माइक्रो प्लान ड्यू लिस्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर व्यापक पैमाने पर सेकेंड डोज टीकाकरण डोर-टू-डोर सुनिश्चित किया जाए । मेगा ड्राइव के सफल आयोजन के लिए जिला नियंत्रण कक्ष एवं प्रखंड नियंत्रण कक्ष से मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। इस मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जिला में 220 वैक्सीनेशन साइट का गठन किया गया है। प्रत्येक साइट पर 15+ के कम से कम 200 लोगों को कोरोना रोधी टीका दिया जाना है। जिसके लिए 220 एएनएम, 221 वेरिफायर तथा 102 पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। वैसे इलाके जहां अब तक टीकाकरण का प्रतिशत कम रहा है। वहां प्राथमिकता के आधार पर सत्र संचालित किया गया है।जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मंजर आलम ने कहा अभियान की सफलता के लिये जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने सामूहिक सहयोग से अभियान के शतप्रतिशत सफल होने का भरोसा दिलाया। अभियान के तहत एक लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज का टीकाकरण संपन्न कराया जाना है। आयोजित अभियान की सफलता के लिये कई विशेष इंतजाम किये गये हैं। सत्र स्थलों के अतिरिक्त पीएचसी स्तर पर भी ससमय डेटा संधारण का कार्य संपादित करने के लिये डेटा इंट्री ऑपरेटर तैनात किये जायेंगे।