किशनगंजप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मातृ मंदिर परिसर में डिजनीलैंड मेला का सोमवार को विधान पार्षद करेंगे उदघाटन।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के डेमार्केट मातृमंदिर परिसर में सोमवार स्वतंत्रता दिवस के दिन डिजनीलैंड मेला का उदघाटन विधान पार्षद डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल करेंगे। स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले आदि लगाए गए हैं। मेला निदेशक मनीष कुमार व सहायक निदेशक राजेश झा ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि सम्बंधित विभाग से एनओसी लेकर मेला लगाया जा रहा है। मेला एक महीने का होगा। लता आदित्य इन्टरप्राईजेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनीष कुमार ने बताया कि इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज के मैदान में एक अगस्त से 15 सितंबर तक मेला लगाया जाएगा।मेला में डैन्डीक्राफ्ट व झारखंड की जूट की दुकान, सहारणपुर लकड़ी का दुकान, खिलौने का दुकान, खेल, तमाशा एवं मीना बाजार, ब्रेक डांस झूला, ड्रेगन ट्रेन झूला, नौका झूला, बच्चों के मनोरंजन पार्क एवं खाने-पीने का सामान इत्यादि के आयोजन की अनुमति है। मेला में कोविड अनुकूल व्यवहार किया जाएगा। साथ ही अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया अनिवार्य अनुपालन एवं सरकार के द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का भी पालन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!