ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्साह और उत्सव माहौल में नामांकन कार्य शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पंचायत आम निर्वाचन 2021 के चतुर्थ चरण में किशनगंज प्रखण्ड में चुनाव के नॉमिनेशन का कार्य प्रारंभ हुआ। सभी पांच पद का नामांकन हेतु अलग अलग काउंटर प्रखण्ड परिसर में बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों और प्रस्तावको की सुविधा हेतु डेस्क की स्थापना की गई है। प्रत्येक 10 पंचायत के लिए हेल्प डेस्क पर पूर्ण प्रशिक्षित कर्मी तैनात रहें। पूरे उत्साह और उत्सव माहौल में नामांकन कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। डीएम डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा नॉमिनेशन के अनुश्रवण हेतु जिला प्रशासन से लगातार पदाधिकारियों को भेजकर अनुश्रवण कराया गया। श्वेतांक लाल, वरीय उप समाहर्त्ता विकास कुमार वरीय उप समाहर्त्ता और रंजीत कुमार वरीय उप समाहर्त्ता ने प्रखण्ड में उपस्थित होकर नॉमिनेशन कार्यों का पर्यवेक्षण किया।अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन पत्र समर्पित किए जाने के उपरांत सभी प्रपत्र को संबंधित पोर्टल पर अपलोड किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!