ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

स्वास्थ्य विभाग की टीम बिस्फी में नर्सिंग होम की जांच करने पहुंची,कई सेंटर बंद कर संचालक फरार।…

बिस्फी में अवैध रूप से चल रही है दर्जनों नर्सिंग होम व क्लीनिक

सुरेश कुमार गुप्ता:-मधुबनी :- बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम की जांच पीएचसी प्रभारी डॉ मेराज अकरम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मंगलवार को की।जांच टीम में पीएचसी आयुष चिकित्सक डॉ हैदर अली,डॉ कमाल अहमद शामिल थे। बताया जाता है कि अवैध रूप से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दर्जनों नर्सिंग होम एवं क्लीनिक संचालित है।मामले को लेकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपट्टी ज्ञापांक 50531-15083 के द्वारा एक परिवाद दायर किया गया था।दायर परिवाद के आलोक में जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रखंड के जिरोमाईल में मैक्स हेल्थकेयर सेंटर तथा ग्लोबल हेल्थ केयर धेपुरा सहित कई अन्य नर्सिंग एवं क्लिनिक की जांच करने पहुंची। लेकिन जांच की भनक पाते ही ग्लोबल नर्सिंग होम के संचालक अपने अपने नर्सिंग होम में ताला मारकर फरार हो गए। जबकि मैक्स केयर हॉस्पिटल खुला पाया गया।जांच टीम ने मैक्स केयर हॉस्पिटल की साफ-सफाई,कागजात,दवा दुकान आदि की जांच की गई।अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button