ताजा खबर
सूर्य उपासना का पर्व चार दिवसीय छठ पूजा शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया।
अभिषेक मिश्रा/ पटना, मुजफ्फरपुर, जमेशदपुर, गया और रांची सहित सभी जगहों पर नदियों, तालाबों पर बने घाट पर जाकर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
रांची के झूमर नदी में ASI भीमसिंह और उनकी पत्नी ने नदी के किनारे बने छठ घाट पर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ संपन्न किया। इस दौरान BIT MESRA OP संजीव कुमार भी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे।
छठ पूजा के चौथे दिन उगते सूर्य यानी उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रतियों ने 36 घंटे का अपना निर्जला उपवास का पारण किया। सभी के बीच ठेकुआ-केला प्रसाद का वितरण किया गया। बता दें, उदीयमान सूर्य देने के पीछे पौराणिक मान्यताएं हैं। मान्यताओं के अनुसार सूर्य षष्ठी का व्रत आरोग्य की प्राप्ति, सौभाग्य और संतान के लिए रखा जाता है।