किशनगंज : मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पर गिर सकती है गाज, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, मदरसा शिक्षा बोर्ड, पटना के पूर्व अध्यक्ष श्री अब्दुल कैयुम अंसारी पर कारवाई की मांग को लेकर कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है साथ ही पूर्व अध्यक्ष श्री अब्दुल कैय्यूम अंसारी के 30-01-2019 से 30-01-2022 तक के तीन बर्षों के कार्यकाल की विजीलेंस से जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। साथ ही किसी योग्य व्यक्ति को मदरसा बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने की मांग की है। सीएम को लिखे पत्र में श्री आलम ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष श्री अब्दुल कयुम अंसारी दिनांक 30.01.2019 को अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए तथा शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा निर्गत ज्ञापांक संख्या 241 दिनांक 08.03.2019 को निर्गत अधिसूचना के द्वारा मदरसा शिक्षा बोर्ड हेतू 13 सदस्यी संपूर्ण बोर्ड का गठन किया गया। बोर्ड संबंधित इस अधिसूचना में शिक्षा विभाग द्वारा आज तक किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया गया। श्री आलम ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष श्री अब्दुल कैयुम अंसारी ने अपने योगदान तिथि से पूरे तीन साल का कार्यकाल बोर्ड की केवल दो बैठक क्रमशः दिनांक 14.10.2019 एवं दिनांक 13.10.2019 को आयोजित किया अर्थात तीन साल के कार्यकाल में उपरोक्त अंकित केवल दो बोर्ड की बैठक वो भी माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर संचालित कराया गया। वहीं कहा गया है कि पूर्व अध्यक्ष ने बोर्ड के नियम परिनियम को अनदेखी करते हुए बोर्ड में अपने पुत्र एवं भतिजा सहित 46 व्यक्तिों का अवैध रूप से नियुक्ति किया जाना। अवैध नियुक्त व्यक्तियों का वेतन अपने मर्जी से निर्धारित किया जाना। बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड के विकास कार्य के नाम पर बोर्ड की जमा राशि निकासी तथा खर्च करना। मदरसों को अपनी मर्जी से संबंधता देना तथा संबंधता वापस ले लेना। मदरसों को अपनी मर्जी से उत्क्रमित करना। अपनी मर्जी से अनुमोदन देना। मदरसा बोर्ड के बहुमुल्य सामग्री को अपनी मर्जी से निलाम करना तथा बोर्ड हेतु बहुमुल्य सामग्री की खरीदारी अपनी मर्जी से किया गया। उपरोक्त कार्यों को विधिवत रूप से बोर्ड ने अनुमोदन नहीं दिया है। श्री आलम ने कहा कि उच्य स्तरीय जांच कमेटी गठित कर कारवाई की जरूरत जान पड़ती है ।