
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना। देशभर में एक बार फिर बिहार की दोनों विद्युत वितरण कंपनियों ने ‘उत्कृष्ट वित्तीय एवं परिचालन प्रदर्शन’ के दम उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) एवं साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) को केंद्रीय विद्युत मंत्रालय की ओर से जारी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) की 14वीं इंटीग्रेटेड रेटिंग एवं रैंकिंग रिपोर्ट में “ए” ग्रेड प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त यह उपलब्धि बिहार की विद्युत वितरण कंपनियों के वित्तीय अनुशासन, परिचालन दक्षता, शासन मानक और उपभोक्ता-केंद्रित पहल में निरंतर सुधार का प्रतीक है।
राष्ट्रीय स्तर पर विभाग की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए माननीय ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा, “माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की विद्युत वितरण कंपनियां आम जन को निर्बाध और गुणवत्ता पूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ अपनी कार्य प्रणाली एवं दक्षता में भी लगातार वृद्धि कर रही हैं।” भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की आशा व्यक्त करते हुए, उन्होंने कहा, “हम सभी को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में दोनों कंपनियां ‘A+’ रेटिंग हासिल करेंगी।”
ऊर्जा सचिव एवं बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक श्री मनोज कुमार सिंह ने कहा, “एनबीपीडीसीएल और एसबीपीडीसीएल द्वारा इंटीग्रेटेड रेटिंग में प्राप्त ‘A’ ग्रेड बिहार के विद्युत वितरण क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों का उत्साहवर्धक प्रमाण है। परिचालन दक्षता, वित्तीय अनुशासन, डिजिटल पहलों और उपभोक्ता-केंद्रित सेवा में लक्षित प्रयास अब वास्तविक परिणाम दे रहे हैं। हम शासन को और मजबूत बनाने, आपूर्ति की विश्वसनीयता और गुणवत्ता में सुधार और उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने के लिए निरंतर सुधार और तकनीकी समाधान अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा प्रयास रहेगा कि बिहार की डिस्कॉम्स इस गति को बनाए रखते हुए देश की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली यूटिलिटीज़ में लगातार अपनी स्थिति मजबूत करें।”
*एनबीपीडीसीएल: राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत प्रदर्शन*
एनबीपीडीसीएल ने 82.02 अंक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन में ‘A’ ग्रेड हासिल किया। कंपनी ने पूरे देश की विद्युत वितरण कंपनियों में 13वां स्थान और राज्य-स्वामित्व वाली यूटिलिटीज़ में 7वां स्थान प्राप्त किया।
यह उसके पिछले ‘B’ ग्रेड से उल्लेखनीय उन्नति है और बिलिंग एवं संग्रहण दक्षता, AT&C हानि में कमी, वित्तीय प्रबंधन और समग्र शासन प्रथाओं में निरंतर सुधार को उजागर करता है।
*राष्ट्रीय रैंकिंग में एसबीपीडीसीएल की बड़ी छलांग*
एसबीपीडीसीएल ने 67.37 अंक प्राप्त किए और राष्ट्रीय स्तर पर ‘A’ ग्रेड हासिल किया। कंपनी को सभी डिस्कॉम्स में 20वां स्थान और राज्य-स्वामित्व वाली यूटिलिटीज़ में 12वां स्थान मिला। यह उसके पिछले ‘B- ग्रेड’ से स्पष्ट उन्नति को दर्शाता है। एसबीपीडीसीएल ने सुदृढ़ राजस्व संग्रहण, परिचालन नियंत्रण में सुधार, ACS–ARR अंतर में कमी और मजबूत शासन प्रणाली के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है।
पीएफसी द्वारा देशभर की कुल 65 विद्युत वितरण कंपनियों का 100 अंकों के लिए मूल्यांकन किया गया। एसीएस-एआरआर गैप, बिलिंग एवं संग्रहण दक्षता, वितरण हानि, अनुदान, कॉर्पोरेट गर्वनेंस समेत विभिन्न मानदंडों के आधार पर डिस्कॉम का मूल्यांकन किया गया।
प्राप्त अंकों के आधार पर NBPDCL एवं SBPDCL दोनों को “अत्यंत उच्च वित्तीय एवं परिचालन प्रदर्शन” की श्रेणी में रखा गया है। यह उपलब्धि बिहार सरकार एवं ऊर्जा विभाग द्वारा किए जा रहे निरंतर सुधारात्मक प्रयासों, पारदर्शी कार्यप्रणाली तथा उपभोक्ता-केंद्रित सेवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

