ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़

बिहार सेक्टर मुख्यालय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पटना के फिट इंडिया मेगा फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।।

त्रिलोकीनाथ प्रसाद फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत लगातार एक माह तक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने के साथ-साथ परिजनों का स्थानीय लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे हैं यह उल्लेखनीय है कि के रि पु बल ने अस्तित्व में आने के बाद से वीरता के साथ-साथ खेल और फिटनेस के क्षेत्र में एक ऊंचे परंपरा कायम की है भारत के आम

नागरिकों को स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए के रूप रूबल समय-समय पर कई मुहिम चलाती रही है इसी कड़ी में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए देशभर में तैनात बल के कर्मियों ने दिनांक 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देश व्यापी शुरू हुई फिटनेस पहल के तहत 1 पॉइंट 5 करोड़ किलोमीटर तक की दौड़ लगाई है। आज सुबह 6:30 राजीव नगर पटना स्थित विहार सेक्टर मुख्यालय के के रूप रूबल के तत्वाधान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्री जीबीएच गिरी प्रसाद पुलिस महानिदेशक बिहार सेक्टर के द्वारा सीआरपीएफ फिट इंडिया मेगा फ्रीडम रन के शुभारंभ की गई। इसमें कारण में श्री सैयद मोहम्मद हसनैन पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशासन श्रीओकार सिंह चाड़क,पुलिसउपमहानिरीक्षक (परिचालन)श्री मुन्ना कुमार सिंह,कमाण्डेन्ट, श्री सतीश कुमार

लीण्डा,कमाण्डेन्ट समेत अन्य वरिष्ट वरिस्ठ अधिकारी बल के कामिको एवं उनके परिजनों ने हिस्सा लिया।पूरा अभीयान के दौरान सीआरपीएफ परिसर में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह बना रहा और सभी कॉमिको ने इसमें बढ़ -चढ़कर भागीदारी की।प्रत्येक व्यक्ति प्रतिदिन कम से कम 2-5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करके एक मिसाल कायम की। जश्न और उत्सव की तरह इसे यादगार बनाने के लिए अधिकारियों जवानों एवं उनके परिजनों द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन के सेल्फी बैनर तले अपना-अपना सेल्फी लिया गया।।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!