ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ऑनलाइन अंडर-13 शतरंज में आयुष कुमार विजयी

आयुष बने बालक वर्ग के अंडर-13 शतरंज चैंपियन

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 13 वर्ष से कम आयु के बालक बालिकाओं के लिए जिला शतरंज संघ द्वारा शनिवार को निशुल्क ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव-सह- आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि अपने-अपने घरों में रहकर लैपटॉप या मोबाइल फोनों के माध्यम से इस प्रतियोगिता में शामिल 1 दर्जन से अधिक बालक प्रतिभागियों में डुमरिया निवासी शिव कुमार सिंह व श्रीमती अंजू सिंह के पुत्र तथा बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वर्ग 5 का छात्र आयुष कुमार विजयी बने, जबकि सेंट लुइस इंग्लिश मीडियम स्कूल के राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी लक्ष्य सिंह को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पूर्ण अवनीश, सरस्वती विद्या मंदिर के शौर्यवर्धन एवं सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के रोहित गुप्ता को क्रमश तीसरे से पांचवें स्थान प्राप्त हुआ।इसी विद्यालय के रित्विक मजूमदार बाल मंदिर के पवित्रा जैन, सेंट लुइस के आयान हसन एवं बाल मंदिर के ही प्रतीक बिहानी एवं हर्ष जालान छठे से दसवे स्थानों पर रहे अगले स्थानों पर क्रमशः इसी विद्यालय के आरव शांडिल्य, देवांशु बिहानी एवं जयंत अग्रवाल ने जगह बनाई।जिला शतरंज संघ परिवार के डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल, डॉक्टर सचिन प्रसाद, डॉक्टर इच्छित भारत, इंजीनियर उदय शंकर चौधरी, उदय शंकर दुबे, डॉ एम. आलम, शिफा सैयद हफीज, दीप कुमार, उमेश अग्रवाल, रवि राय, डॉ शेखर जालान, अविनाश अग्रवाल, डॉ अतुल बैद, डॉक्टर नवाज हसन, श्रीमती कमलिका चक्रवर्ती सारस्वत, डॉक्टर शैलेंद्र, डॉक्टर सौरभ कुमार, डॉ शालिनी प्रसाद, रंजन चक्रवर्ती, शुभआशीष आचार्य, शाहिद रब्बानी, मोहम्मद हबीबउर रहमान, मोहम्मद इफ्तेखार अहमद, सालिम मंजर, गौतम कुमार सिंह, दिग्विजय सिंह, रितेश मंडल, संतोष जैन, सोमनाथ पांडे, रूपेश कुमार झा, संजय कुमार सुराणा, वापी चंद्रबनीक, अमोद कुमार साह, जय किशन प्रसाद सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने इस प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा भविष्य के और भी अनजान चुनौतियों का सामना करते हुए उन पर विजय प्राप्त करने हेतु उन्हें प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!