नवेंदु मिश्र
पाँकी- पीडीएनयू के प्रथम संस्थापक अक्षय कुमार ने पांकी में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता कुन्दन सिंह ने किया। pdnu फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार ने कहा कि पांकी में 21 जनवरी को पहली बार ऐतिहासिक पांकी महोत्सव का आयोजन किया रहा हैं। पांकी महोत्सव का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं को चर्चा और कैसे उनके बीच में चरित्र निर्माण के साथ साथ उनके व्यक्तित्व विकाश को निखारने, साथ ही अपने बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक मंच प्रदान करना है, जिससे राष्ट्रीय और युवा-केंद्रित मुद्दों की बेहतर समझ को बढ़ावा मिलेगा।
हमें पांकी के विभिन्न हिस्सों से हज़ारों युवाओं की भागीदारी की उम्मीद है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कैरियर प्रदर्शनी, रोजगार मेला, महिला सशक्तिकरण, स्व नेतृत्व से राष्ट्र निर्माण , स्वालम्बी भारत जैसे विभिन्न विषय पे संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक गतिविधि प्रतियोगिताएं का आयोजन किया जाएगा
आज का इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से pdnu फाउंडेशन के संस्थापक अक्षय कुमार, रीमा शर्मा जी, कुन्दन सिंह उपेन्द्र सर, रणजीत सर, सोनू सिंह, अविनाश सिंह, गौतम मालाकार, संस्कार सोनी, राहुल साव, अभिराज कुमार, विशाल मालाकार समेत कई लोग मौजूद थे।