District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : इंटर के परीक्षार्थियों के केंद्र पहुंचने के लिए किया गया बस की व्यवस्था, डीईओ ने लिया जायजा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, समाधान यात्रा के दिन इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को केंद्र पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देश पर बस की व्यवस्था की गई है। इसे लेकर डीएम के निर्देश पर डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बसों के बारे में जानकारी ली। इस व्यवस्था को बहाल किये जाने को लेकर प्रतिनियुक्त शिक्षकों व कर्मियों को डीईओ ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीईओ ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर, बाल मंदिर सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सेंटजेवीयर्स स्कूल, बेथल मिशन स्कूल, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, जीबीएम स्कूल, डीपीएस स्कूल व क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के द्वारा स्कूल बस उपलब्ध करवाया गया है। डीईओ सुभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि समाधान यात्रा के दिन इंटरमीडिएट की परीक्षा भी है। ऐसे में इस दौरान परीक्षार्थियों के केंद्र पर पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की गई है। बहादुरगंज, दिघलबैंक, कोचाधामन व टेढ़ागाछ के बच्चे 4 फरवरी की सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर मस्तान चौक व डेरामरी चौक में बस पकड़ सकेंगे। बस उक्त स्थल से पश्चिमपाली चौक तक जाएगी।

Related Articles

Back to top button