ताजा खबर

जय श्रीराम के उदघोष से गूंज उठा पीरो का चप्पा चप्पा।..

गुड्डू कुमार सिंह:-आरा। अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में रामलला की स्थापित की गई प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर पीरो में आयोजित श्री रामोत्सव के दौरान रामभक्तों द्वारा जय श्रीराम के उदघोष से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान मंदिरों से लेकर चौक चौराहों व गली मुहल्लों की विशेष सजावट की गई थी। पीरो नगर के हृदय स्थल माने जाने वाले लोहिया चौक व हरिहर धाम में की गई बिजली बती की सजावट अद्भुत छटा बिखेर रही थी। वहीं मेनगली स्थित मां भवानी मंदिर की साज सज्जा भी आकर्षक थी । मां योगेश्वरी मंदिर, महावीर मंदिर, थानेश्वर महादेव मंदिर, ज्वाला मार्केट शिवमंदिर सहित अन्य मंदिरों को सजाकर भव्य रूप प्रदान किया गया था। शहर से लेकर गांव तक कार्यक्रमों के आयोजन से माहौल पूरी तरह राममय हो गया था। इस दौरान सहेजनी गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी तादाद में रामभक्त शामिल हुए जबकि यहां आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वही बरौली गांव में अमरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह की देखरेख में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम पूरे दिन अनवरत चलता रहा। प्रखंड के रजेयां में मुखिया प्रियंका कुमारी के पहल पर श्रीरामोत्सव का दिव्य आयोजन किया गया। जितौरा, हसनबाजार, अगिआंव बाजार, केशवां, हसवाडीह, कटरियां, जमुआंव, अकरूआं, खननीकलां, लहठान, लहराबाद, सुखरौली, भडसर, बचरी, तिलाठ, देवचंदा सहित अन्य गांवों में भी मंदिरों को सजाकर विधिवत पूजा अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान भजन-कीर्तन व दूसरे कार्यक्रमों में लोगों का उत्साह देखते बन रहा था।

महाआरती में उमडा रामभक्तों का सैलाब

पीरो। अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर धाम में ओभ नवयुवक संघ पीरो व मां योगेश्वरी मंदिर में विद्यार्थी क्लब के तत्वावधान में आयोजित महाआरती कार्यक्रम में रामभक्तों का सैलाब उमड पडा। संध्या पहर बर्फीली हवा व हाड कंपा देने वाली सर्दी पर रामभक्तों की आस्था भारी पड़ी। यहां आयोजित महाआरती में जुटी भीड का आलम यह था कि कहीं तिल रखने तक की जगह नहीं बची थी। इस आयोजन में गणेश प्रसाद, अमित गुप्ता, मनोज सुमन, रितेश सर्राफ ने अहम भूमिका निभाई। योगेश्वरी मंदिर में आयोजित कार्यक्रमों में योगेन्द्र सिंह, अभिषेक कुमार, चाहत केशरी, दीपक कुमार, मनीष सिंह, गोलू कुमार आदि सक्रिय दिखाई दिए।

जमकर हुई आतिशबाजी

इस मौके पर जमकर आतिशबाजी की गई। स्थानीय लोहिया चौक पर आतिशबाजी का आयोजन किया गया था पर पटाखों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। इस आयोजन ने दीपावली का एहसास कराया। इस आयोजन में बच्चे, नवजवान, बुजुर्ग सभी की भागीदारी रही। इधर शहरवासियों ने अपने अपने घरों में दीये जलाकर दीपोत्सव मनाया। इस दौरान शहर का हर एक घर, इमारते बिजली से जगमगा रही थी। यह दृश्य अदभूद व अप्रतिम लग रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button