प्रमुख खबरें

बिहार के चर्चित आईपीएस vikas. Vaibhav डीआईजी, बिहार पटना से कोविद 19 संक्रमण बीमारी पर सोशल डिस्टेंश पर और साथ ही साथ ,15 अगस्त झंडोतोलन पर चर्चा करते हुए ।

रीता सिंह पटना :- स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस अलर्टमॉर्ड में है डीआईजी vikas vaibhav के निर्देश पर पटना थाने क्षेत्रों में विशेष रूप से निगरानी बरती जा रही है सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान को आदेश दिए की कोरोना के इस संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंश का पालन करे,मास्क पहनना अतिआवश्यक है, सेनेटाइजर से हाथ धोना सभी जनता इसका पालन करें और अवेयर रहे तभी जाकर हम कोरोना जैसे बीमारी से लड़ सकते है।सभी थाने में थाना अध्यक्ष को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है ,सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में वाहन चेकिंग में अभियान चलाएंगे किसी भी सन्दिग्ध या आशंका पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी सीमा क्षेत्रो में हर आनेजाने वालो की तलाशी ली जायेगी चौक -चौराहों में भी मजिस्टेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की जा रही है ।पुलिस डीआईजी विकास वैभव जी के आदेश पर corona संक्रमण की रोक- थाम को लेकर इस बार सादगी के साथ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा ,इस बार थाना अध्यक्ष झंडोतोलन दिवस सोशल डिस्टेंश को देखते हुए भीड़ नही जुटाना है स्वास्थ्य की रक्षा करते हुए झंडोतोलन करना हमलोग की कर्तव्य है। ईमेल से भेजा जा रहा है निमंत्रण समारोह के दौरान पुख्ता इंतजाम किया गया है ।सुरक्षा की लेकर मुख्य द्वार पर मेटर डिटेक्टर से हर आने जाने वालों की तलाशी ली जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!