किशनगंज : गलगलिया और फरिंगोला चेक पोस्ट पर लगभग 820 लीटर अवैध विदेशी शराब किया बरामद
फरिंगोला चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी द्वारा पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे एक एंबुलेंस को रोका गया एंबुलेंस पर तीन व्यक्ति सवार थे

किशनगंज, 11 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मद्य निषेध विभाग ने जिले के 2 चेक पोस्ट– गलगलिया और फरिंगोला पर अवैध शराब ले जाते वाहन को पकड़ा और शराब को बरामद किया। गौर करे कि गलगलिया चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी द्वारा पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे एक बोलेरो पिकअप की जांच की गई जिसमे 810 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया। पिकअप में वाहन चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे। जांच एवं पूछताछ करने के क्रम में चालक द्वारा बताया गया कि वह दोनों व्यक्ति समस्तीपुर के रहने वाले हैं तथा अवैध शराब को समस्तीपुर बिक्री हेतु ले जा रहे थे। वहीं फरिंगोला चेक पोस्ट पर मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारी द्वारा पश्चिम बंगाल की ओर से आ रहे एक एंबुलेंस को रोका गया एंबुलेंस पर तीन व्यक्ति सवार थे। एंबुलेंस की जांच करने पर 9 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। पूछताछ के क्रम में तीनों व्यक्तियों ने बताया कि वे शराब गुवाहाटी से ला रहे थे।
उन्होंने बताया की गुवाहाटी से शराब खरीद कर कर्नाटक लेके जा रहे थे। गौर करे कि जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर परिवहन विभाग एवं मद्य निषेध विभाग आपसी सामंजस्य के साथ कार्य कर रहा है और जिले के सारे चेक पोस्ट पर अनवरत सघन जांच की कार्रवाई चल रही है।