किशनगंज : क्रिबस अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना की हुई शुरुआत
इस योजना का लाभ वैसे लोगों को मिलता है जो लोग राशन कार्ड धारी है और 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी वर्गों के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा

किशनगंज,01मार्च(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिम पाली स्थित क्रिबस अस्पताल में भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए जिलाधिकारी विशाल राज एवं जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार और अस्पताल के चेयरमैन मो. इम्तियाज ने फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस मौके पर क्रिबस अस्पताल के फाउंडर ऑफ चेयरमैन मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा हमें भी आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबों को निःशुल्क इलाज करने की अनुमति दी गई है। इस योजना का लाभ वैसे लोगों को मिलता है जो लोग राशन कार्ड धारी है और 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी वर्गों के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि अब तक इस योजना से कुछ अस्पताल ही आयुष्मान भारत कार्ड के द्वारा इलाज करते थे। अब इसकी अनुमति क्रिबस अस्पताल को मिला है। हमारे यहां कुल 100 बेड वाला अस्पताल है। अब हम इस कार्ड के तहत गरीबों का मुफ्त में इलाज करने की अनुमति सरकार के द्वारा मिली है। हमारे यहां मल्टी अस्पताल है जहां लगभग आठ डिपार्टमेंट के तहत इलाज के लिए अनुमति मिली है जिसमें जनरल मेडिसिन, शिशु रोग, गर्भवती महिला का सीजर, ऑर्थोपेडिक, हड्डी रोग का सर्जरी, हर्निया, गोल्ड ब्लाडर, हाइड्रोसील, अपेंडीस आदि का इलाज गरीब परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त में इलाज किया जाएगा।जिलाधिकारी विशाल राज ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में नए-नए निजी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत के तहत जोड़ा गया है। आज की तारीख में जिले में कुल 8 अस्पतालों को आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज करने की अनुमति दी गई है। अब हमारे गरीब रोगियों के पास एक नया विकल्प यह अस्पताल भी होगा। मेरा आम लोगों से आह्वान है कि अधिक से अधिक व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठाए।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने भी अस्पताल परिसर में मीडिया के साथ बातचीत में बताया कि आयुष्मान भारत स्कीम के तहत अब इस अस्पताल को भी जोड़ा गया है। इस मौके पर उन्होंने क्रिबस अस्पताल के चेयरमैन मो. इम्तियाज एवं इनके स्टाफ को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि अब सीमांचल के गरीब लोग अपना इलाज यहां भी करवा सकेंगे।