अडानी को बचा रही है केंद्र सरकार।..
कुणाल कुमार/पटना। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के भ्रष्टाचार के मामले को व्यक्तिगत मामला करार देने से साफ हो गया है कि केंद्र सरकार अडानी को बचा रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित सभी विपक्षी पार्टियां अडानी के भ्रष्टाचार की जांच संसद की संतुक्त समिति (जेपीसी) से कराने की मांग करती रही है, लेकिन केंद्र सरकार चुप्पी साध लेती थी, लेकिन जब अमेरिका में पत्रकार ने नरेंद्र मोदी के परम मित्र अडानी के भ्रष्टाचार से जुड़ा सवाल किया तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे व्यक्तिगत मामला बताते हुए इधर-उधर की बात करने लगे। सवाल सुनते ही चेहरे का रंग उड़ गया।
अडानी को लेकर श्रीलंका, केन्या, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और कई देशों में जांच चल रही है, लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।अमेरिका में तो भ्रष्टाचार के मामले में वारंट भी जारी हुआ। भर-भरकर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, लेकिन नरेंद्र के लिए ये व्यक्तिगत मामला है।नरेंद्र मोदी की पोल खुल गई है, उन्होंने देश की बेइज्जती करा दी।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव राम नरेश पाण्डेय ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले दस वर्षों में गौतम अडानी की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है जबकि गरीब और गरीब हो गए हैं। जिस जिस क्षेत्र में अडानी ने कार्य शुरू किया है, वहां महंगाई आसमान छूने लगी है। मोदी सरकार ने हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, पोत सभी कौड़ी के भाव अडानी को सौंप दिया है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शुरू से ही कहती रही है कि भाजपा अंबानी-अडानी को बचा रही है और सरकारी संपत्ति कौड़ी के भाव दे रही। प्रधानमंत्री ईडी भेजकर अडानी-अंबानी पर कार्रवाई करे।