देशप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बिहार पुलिस के जांबाज़ अधिकारी ने रचा इतिहास: अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो पर फहराया परचम

पटना,17मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक चंदन कुमार ने अफ्रीका महादेश की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5,895 मीटर) पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर न सिर्फ बिहार पुलिस बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है।
उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर बिहार पुलिस ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। यह पर्वतारोहण न केवल साहस और आत्मबल का प्रतीक है, बल्कि यह युवा पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है।
चंदन कुमार की इस सफलता से यह साबित होता है कि ड्यूटी के प्रति समर्पण के साथ-साथ अगर लगन और जुनून हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।