राज्य

जमशेदपुर, साहित्यकार रामधारी सिंह ‘दिनकर’ एवं प्रताप नारायण मिश्र की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में मासिक ‘काव्य कलश’ सह हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार रामधारी सिंह ‘दिनकर’ एवं प्रताप नारायण मिश्र की जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन , साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा एवं उपाध्यक्ष अशोक पाठक ‘स्नेही’ ने की । कार्यक्रम में अतिथि के रुप में ‘अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन’ के राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में जमशेदपुर पधारे सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य डाॅ० हरेराम त्रिपाठी ‘चेतन’ (राँची) , कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ० महामाया प्रसाद विनोद (पटना) , उपाध्यक्ष डाॅ० विष्णुदेव तिवारी (बक्सर), महामंत्री डाॅ० जयकान्त सिंह ‘जय’ (मुजफ्फरपुर) संगठन मंत्री श्री कौशल मुहब्बतपुरी (सारण) , कार्य समिति सदस्य डाॅ० ओम प्रकाश ‘राजापुरी’ (सारण) एवं प्रवर समिति के सर्वश्री डाॅ० ब्रज भूषण मिश्र (मुजफ्फरपुर), कनक किशोर( राँची), महेन्द्र प्र० सिंह (नई दिल्ली) एवं कमलेश राय (मऊ, उ.प्र.) उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर स्वागत वक्तव्य तुलसी भवन के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद श्रीमती माधवी उपाध्याय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । इसके बाद सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अगले सत्र में हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर एवं प्रताप नारायण मिश्र की साहित्यिक जीवन परिचय क्रमश: सुरेश चन्द्र झा तथा वसंत जमशेदपुरी ने प्रस्तुत किया । तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों ने हिन्दी की सुप्रसिद्ध पत्रिका “शब्दिता” ( सम्पादक – डाॅ० कमलेश राय, मऊ, उ.प्र.) के राम दरश मिश्र अंक एवं “भोजपुरी सम्मेलन पत्रिका” के सितम्बर अंक का लोकार्पण किया ।

तदुपरान्त ‘काव्य कलश’ के अन्तर्गत उपस्थित आगंतुक कवियों के अलावे शहर के कुल ६४ रचनाकारों ने स्वरचित काव्य पाठ किया । जिनमें सर्वश्री / श्रीमती डाॅ० रागिनी भूषण, राजेश चरण, हरिहर राय चौहान, वीणा पाण्डेय भारती, सविता सिंह मीरा, वीणा कुमारी नंदिनी, प्रदीप कुमार मिश्र, ममता कर्ण, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, शिप्रा सैनी मौर्या, शीतल प्र. दूबे, क्षमाश्री दूबे , जितेश तिवारी, उमा पाण्डेय, शिव नन्दन सिंह , कुमार राजेन्द्र गोस्वामी, माधवी उपाध्याय, निवेदिता श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा, नीता सागर चौधरी, विन्ध्यवासिनी तिवारी,उषा झा,दिव्येन्दु त्रिपाठी, मेहा मिश्रा, अजय प्रजापति, शैलेन्द्र पाण्डेय ‘शैल’, अजू पी. केशव अना ,संतोष चौबे,माधुरी मिश्रा, संगीता मिश्रा,शकुन्तला शर्मा, लक्ष्मी सिंह रुबी, सुदीप्ता जेठी राउत, बलबिन्दर सिंह ,भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’, संजय पाठक सनेही, एवं जितेश तिवारी प्रमुख रहे । जबकि धर्मचन्द्र पोद्दार, राजेन्द्र सिंह, मनोकामना सिंह अजय, शकुन्तला पाठक, भुनेश्वर मिश्रा, एवं नीलम पेडीवाल की उपस्थिति सराहनीय रही । कार्यक्रम के अंत में सामुहिक राष्ट्रगान हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button