सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना में सशस्त्र सीमा बल का 60वां स्थापना दिवस हीरक जयंती के तौर पैट मनाया गया

पटना डेस्क:-सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल, पटना में सशस्त्र सीमा बल,एसएसबी, का 60वां स्थापना दिवस बुधवार (20.12.2023) को हीरक जयंती के तौर पैट मनाया गया
इस अवसर पर पंकज कुमार दाराद, भा. पु. से., महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय, पटना के द्वारा बलकर्मियों को बल के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गई तथा स्थापना दिवस एवं नववर्ष 2024 के शुभागमन पर महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल के द्वारा समस्त बलकर्मियों को दिए गए संदेश को पढ़कर सुनाया गया I जिसमें सीमांत मुख्यालय पटना तथा 40वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, पटना के सभी अधिकारियों एवं बलकर्मियों ने भाग लिया I
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बड़ा खाना का भी आयोजन किया गया l
सीमांत मुख्यालय एवं इसके अंतर्गत आने वाली वाहिनियों के 05कार्मिकों को गोल्डन महानिदेशक अलंकरण तथा 55 कार्मिकों को सिल्वर महानिदेशक अलंकरण प्रदान किया गया है I नक्सल विरोधी अभियान एवं आसूचना के क्षेत्र में उत्कृष्ट और पराक्रम भरा कार्य करने और बल का मान बढाने में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारयों एवं जवानों को महानिदेशक अलंकरण प्रदान किया जाता है I
सशस्त्र सीमा बल के कुल 06 सीमांतों में से पटना सीमांत को नारकोटिक्स की जब्तियों तथा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सीमांत तथा पटना सीमांत के अंतर्गत आने वाली 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, डोभी (गया) को सर्वश्रेष्ठ प्रचालन बटालियन (ANO) व 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,राँची को द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रचालन बटालियन (ANO) के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया I साथ ही पटना तथा लखनऊ सीमांत को मानव तस्करी को रोकने के क्रम में संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ ANTI HUMAN TRAFFICKING सीमांत के पुरस्कार से नवाजा गया I
**